शारीरिक सम्बन्ध बनाने लड़कियों के हिप्स बढ़ जाते हैं या नहीं । लेकिन कुछ कहते हैं ऐसा कुछ भी नहीं है। झना तक देखा है अधिकतर महिलाएं यही मानती हैं और ऐसा उन्होंने गौर भी किया है। बल्कि सच तो ये है कि शारीरिक सम्बन्ध बनाने से कभी भी आपके हिप्स का आकार नहीं बढ़ेगा चाहे आप कितनी बार भी सेक्स क्यों ना कर लें। सेक्स करने से कभी हिप्स का साइज नहीं बढ़ता बल्कि जब भी आप सेक्स करते हैं तो शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय आपके हिप्स की मांसपेशियों की थोड़ी बहुत कार्डियो एक्सरसाइज भी हो जाती है जो आपके हिप्स को एक सही आकार देने में मदद करती है। इससे आपके हिप्स कुछ सही आकार ले लेते हैं। इसके अलावा ये बात भी सच है कि सेक्स करते समय शरीर में कुछ ख़ास तरह के हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है लेकिन यह सिर्फ शारीरिक सम्बन्ध के दौरान ही होता है।
#HipSizeIncreaseAfterPhysicalRelation